Notices - Lakshmi Narayan College

    Notices

  • BCA Admission Notice

    BCA (Hons.) सत्र 2022-25 मे नामंकन हेतू I. Sc.(Mathematics Compulsory) पास इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05/04/2022 से 05/05/2022 तक महाविद्यालय में आवेदन कर सकते है । नामांकन प्रपत्र के साथ एक फोटो, इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र र एवं अंक पत्र की एक-एक छाया प्रति संलग्न करें ।
  • NOU - Study Center

    नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के सत्र-2021-22 में इंटरमीडिएट को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रम (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टीफिकेट कोर्स) में 600/-रू विलंब शुल्क के साथ, दि०-11.02.2022 तक नामांकन अवधि में अंतिम विस्तार किया गया है ।
  • NOU - Study Center

    नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के सत्र-2021-22 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर में 300/-रू विलंब शुल्क के साथ, दि०-31.01.2022 तक नामांकन अवधि में पुनः विस्तार*

    नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम प्रति कुलपति, प्रो० संजय कुमार, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय एवं कुलसचिव परीक्षा, , डा० नीलम कुमारी के संयुक्त बैठक में, सर्टिफिकेट, इन्टरमीडिएट एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स को छोड़कर स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन तिथि में एक और विस्तार की अनुशंसा की गई। प्रस्ताव पर कुलपति माननीय प्रोफेसर के०सी० सिन्हा ने विद्यार्थियों के हितार्थ अपनी सहमति प्रदान की। तदनुसार नये सत्रों में नामांकन की तिथि 31.01.2022 तक 300/- रू विलंब शुल्क के साथ एक बार पुनः विस्तारित की गई है। नामांकन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (कार्य दिवस में) दोनों विधियों से जारी रहेगा । नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए
    नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड का संदर्भ किया जा सकता है । अन्य शर्तें पूर्ववत राहेंगें ।
  • NOU - Study Center

    सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एल.एन. कॉलेज भगवानपुर वैशाली में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र (Study Center) खोला गया है । जिसमें सभी संकायों (जैसे- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में इंटरमीडिएट/स्नातक/स्नातकोत्तर एवं विभिन् ्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कोर्स में सत्र 2021-22 में नामांकन प्रारंभ है । अभ्यर्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन ले सकते है ऑनलाइन नामांकन हेतु नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.nou.ac.in पर नामांकन ले सकते है जिसमें उनको अध्ययन केन्द्र का कोड - 253 डाल कर एल. एन. कॉलेज भगवानपुर सेलेक्ट करना होगा। ऑफलाइन के लिये महाविद्यालय में Study Center के समन्वयक डॉ. धर्म प्रकाश पासवान मो. 7979009895, सहायक समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार मो. 8987186009 एवं श्री रंजीत कुमार "साकेत" मो. 7903910542 से संपर्क कर सकते है । नामांकन की अंतिम तिथि 14/01/2022 है ।