Notices - Lakshmi Narayan College

    Notices

  • इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र सुचना

    इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 13/09/2024 से 18/09/2024 तक परीक्षा प्रपत्र Online माध्यम के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने से पहले Exam फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में Registration No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें ।
    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. Student Desk पे Clik करें
    4. नामांकन के समय जो User ID और पासवर्ड मिला था उससे Log in करें
    5. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    6. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    7. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा
    Faculty GEN/BC EBC/SC/ST EX IMPROVMENT
    I.A. 2000 1800 1200 1900
    I.Sc. 2000 1800 1200 1900

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
    2. पंजीयन पत्र की छायाप्रति ।
    3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
  • आवश्यक सूचना

    विश्वविद्यालया के पत्रांक B/2370 दिनांक – 28/08/2024 के आलोक में सभी स्नातक, सत्र 2023-27 के सभी छात्र-छात्राओं का ABC (Academic Bank of Credit) ID बनाया जाना है I जिसके लिए छात्रों का आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है जिससे OTP के माध्यम से उनका ABC-ID / APAAR ID बनाया जाएगा I
    छात्र निम्न कागजात की छायाप्रति के साथ दिये गए तिथि को उपस्थित होंगे : -
     आधार कार्ड एवं उससे लिंक मोबाईल के साथ
     ऑनलाइन नामांकन फॉर्म की छायाप्रति
     महाविद्यालय द्वारा निर्गत Digital I Card एवं उसकी की छायाप्रति
     10 वीं का अंक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति
    क्र. सं. विषय (Table No 01) विषय (Table No 02) विषय (Table No 03) तिथि समय
    1. Physics Economics & Philosophy Political Science 03/09/2024 10AM – 01 PM
    2. Chemistry English Political Science 04/09/2024 10AM – 01 PM
    3. Mathematics Hindi History 05/09/2024 10AM – 01 PM
    4. Botany Psychology History 06/09/2024 10AM – 01 PM
    5. Zoology Psychology History 07/09/2024 10AM – 01 PM
  • इंटरमीडिएट पंजीयन प्रपत्र सूचना

    इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्र/छात्राओं एवं अभीभावक को सूचित किया जाता है कि अपना-अपना Dummy Registration Card बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना या महाविद्यालय के बेबसाइट से डाउनलोड कर उसमे अपना एवं अपने अभिभावक से हस्ताक्षर करा कर महाविद्यालय दिनांक- 12/08/2024 से 15/08/2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे I उक्त तिथि तक Dummy Registration Card नही जमा करने पर आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जाएगा जिसके जिम्मेदार छात्र एवं उनके अभिभावक होंगे I

    नोट: जो छात्र Dummy Registration Card हेतु जमा किए थे उनसे फिर से सही Dummy Registration Card डाउनलोड कर जमा करेंगे I
  • इंटरमीडिएट पंजीयन हेतू अंतिम अवसर

    इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 01/08/2024 से 02/08/2024 तक(बिलम्ब शुल्क २००/- रुपये के साथ) पंजियन प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र पंजीयन प्रपत्र Online करने से प प पहले Registration फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में से OFSS Reference No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें ।

    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. Student Desk पे Click करें
    4. नामांकन के समय जो User ID और पासवर्ड मिला था उससे Log in करें
    5. उसके बाद पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    6. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    7. भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा

    Faculty Registration Fee Registration Fee (Other Board)
    I.A. 800 1100
    I.Sc. 800 1100

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन पंजीयन शुल्क की छायाप्रति I
    2. पंजीयन प्रपत्र ।
    3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
    6. Migration Certificate की मूल प्रति ।
  • त्रुटी सुधार हेतु आवश्यक सूचना

    स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है जिन छात्रों के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि में कोई त्रुटी हो तो उसके सुधार हेतु आवेदन साक्ष्य सहित दिनांक 31/07/2024 तक महाविद्यालय में आवश्य जमा करें I उक्त तिथि के बाद कोई सुधार नहीं किया जायेगा जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे I
  • Intermediate Dummy Registration Card

    Please find the attachment
  • महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह

    दिनांक 13/07/2024 को 11 बजे आप सभी छात्र/छात्रा सादर आमंत्रित है
  • स्नातक ऑन-स्पॉट नामांकन सूचना (सत्र 2024-28)

    स्नातक प्रथम सेमेस्टर -1, सत्र 2024-28 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के पत्रांक – B/1761 दिनांक 08/07/2024 के आलोक में स्नातक ऑन-स्पॉट नामांकन दिनांक 09/07/2024 से 16/07/2024 तक पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा I
    नामांकन हेतु आवेदन प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक महाविद्यालय में स्वीकार किया जाएगा, जिसे नामांकन हेतु शाम 05 बजे महाविद्यलय के बेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा I छात्र का नाम अपलोड होने के बाद अगले दिन दोपहर 02 बजे तक ऑनलाइन नामांकन नहीं लेने वाले छात्रों का नाम बेबसाइट से हटा दिया जाएगा I
  • स्नातक नामांकन सुचना (सत्र 2024-28) 3rd Merit List

    तृतीय मेधा सूचि के तहत स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 03/07/2024 से 06/07/2024 के दोपहर 2 बजे तक नामांकन एवं पंजीयन Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I

    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. Course का चयन करें
    5. UMIS आवेदन संख्या (Application No.) भरें
    6. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    7. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा उसे भविष्य के लिये सुरक्षित रखें I क्योंकि भविष्य में इसी User ID और पासवर्ड से महाविद्यालय के सभी कार्य होंगे I
    8. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन नामांकन फॉर्म को भरें
    9. उसके बाद नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    10. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    11. भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका नामाकन मान्य नहीं होगा

    Faculty Boys (GEN/OBC) Girls (GEN/OBC) (EBC/SC/ST)
    B.Sc.- All Subject 3755 2805 2805
    B.A.- Psychology 3755 2805 2805
    B.A.- Rest All Subject 3155 2205 2205

    नोट: इंटरमिडीएट अन्य बोर्ड पास (बिहार बोर्ड के अतिरिक्त) छात्र को Migration Fee 150 रुपया ज्यादा लगेगा I
    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
    2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
    5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
    6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    7. एक पासपोर्ट साईज फोटो
  • स्नातक नामांकन सुचना (सत्र 2024-28) 2nd Merit List

    द्वितीय मेधा सूचि के तहत स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 24/06/2023 से 26/06/2023 के दोपहर 2 बजे तक नामांकन एवं पंजीयन Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I

    ऑनलाइन प्रक्र रिया क की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. Course का चयन करें
    5. UMIS आवेदन संख्या (Application No.) भरें
    6. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    7. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा उसे भविष्य के लिये सुरक्षित रखें I क्योंकि भविष्य में इसी User ID और पासवर्ड से महाविद्यालय के सभी कार्य होंगे I
    8. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन नामांकन फॉर्म को भरें
    9. उसके बाद नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    10. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    11. भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका नामाकन मान्य नहीं होगा

    Faculty Boys (GEN/OBC) Girls (GEN/OBC) (EBC/SC/ST)
    B.Sc.- All Subject 3755 2805 2805
    B.A.- Psychology 3755 2805 2805
    B.A.- Rest All Subject 3155 2205 2205

    नोट: इंटरमिडीएट अन्य बोर्ड पास (बिहार बोर्ड के अतिरिक्त) छात्र को Migration Fee 150 रुपया ज्यादा लगेगा I
    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
    2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
    5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
    6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    7. एक पासपोर्ट साईज फोटो I