-
24
Sep - 2023
इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा (सितम्बर)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के विज्ञप्ति संख्या- पी. आर. 337/2023 के आलोक में इंटरमीडिएट 11वी एवं 12वी के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मासिक (सितम्बर) परीक्षा की प्रथम पाली 1:30 PM - 03:00 PM एवं द्वितीय पाली 03:30 PM - 05:00 PM मे सम्पन्न होगी । परीक्षा रूटीन पूर्ववत रहेगी । उक्त विज्ञप्ति के आलोक में सिर्फ समय में बदलाव किया गया है। -
23
Sep - 2023
इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा (सितम्बर)
इंटरमीडिएट 11वी एवं 12वी के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय के द्वारा निर्गत पहचान पत्र साथ लाना सुनिश्चित करेंगे इसके अलावा कोई भी सामान जैसे बैग, मोबाईल, डिजिटल घड़ी लाना वर्जित है उक्त सामान पाये जाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जाएगी। -
22
Sep - 2023
इंटरमीडिएट पंजीयन प्रपत्र सूचना
इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 22/09/2023 से 30/09/2023 तक पंजीयन प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र पंजीयन प्रपत्र Online करने से े पहले Registration फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में से OFSS Reference No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें ।
ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
3. Student Desk पे Clik करें
4. नामांकन के समय जो User ID और पासवर्ड मिला था उससे Log in करें
5. उसके बाद पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
6. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
7. भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा
Faculty Registration Fee Registration Fee (Other Board)
I.A. 600 800
I.Sc. 600 800
छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
1. ऑनलाइन पंजीयन शुल्क की छायाप्रति I
2. पंजीयन प्रपत्र ।
3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
6. Migration Certificate की मूल प्रति । -
18
Sep - 2023
आवशयक सूचना
इंटरमीडिएट सत्र 2022-2024 के छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिस किसी भी छात्र एवं छात्राओं का पंजीयन पत्र में त्रुटि हो वे 20.09.2023 के दोपहर 12:00 बजे तक महाविद्यालय में आपना पंजीयन सुधार हेतु आवेदन जमा करेंगे I त्रुटि सुधार हेतु ये अ अंतिम अवसर दिया जा रहा है उक्त तिथि के बाद कोई भी दाबा मान्य नहीं होगा और इसकी पूरी जबाबदेही छात्र एवं छात्राओं कि होगी । -
16
Sep - 2023
Notice-Part- 3 Exam
TDC Part – 3 परीक्षा 2023 में सम्मलित होने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनका प्रवेश पत्र का वितरण महाविद्यालय में हो रहा है I छात्र प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र अपना एक पासपोर्ट साईंज फोटो साथ लायेंगे जिसे प्रवेश पत्र पर चिपकाया जायेगा I -
04
Sep - 2023
Part- III, 2023 (Session 2020-23)
विश्वविद्यालय के पत्रांक C/1512 दिनांक 04/09/2023 के आदेशानुसार टी.डी.सी. पार्ट -3 सत्र 2020-23 के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन के माध्यम से बिना बिलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 31/08/2023 तक था उसे विस्तारित कर बिना विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 07/09/ /2023 तक तथा Rs. 100/- विलम्व शुल्क के साथ 09/09/2023 तक स्वीकार किया जाएगा। -
26
Aug - 2023
इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र सूचना
इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 26/08/2023 से 07/09/2023 तक परीक्षा प्रपत्र Online माध्यम के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने स से पहले Exam फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में Registration No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें ।
ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
3. Student Desk पे Clik करें
4. नामांकन के समय जो User ID और पासवर्ड मिला था उससे Log in करें
5. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
6. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
7. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा
Faculty GEN/BC EBC/SC/ST EX IMPROVMENT
I.A. 1500 1250 1200 1900
I.Sc. 1500 1250 1200 1900
छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
1. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
2. पंजीयन पत्र की छायाप्रति ।
3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
5. एक पासपोर्ट साईज फोटो। -
24
Aug - 2023
TDC Part -III 2023
विश्वविद्यालय के पत्रांक C/1444 दिनांक 24/08/2023 के आदेशानुसार टी.डी.सी. पार्ट -3 सत्र 2020-23 के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन के माध्यम से बिना बिलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 24/08/2023 तक था उसे विस्तारित कर बिना विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 30/08 8/2023 तक स्वीकार किया जाएगा। -
18
Aug - 2023
Part- III, 2023 (Session 2020-23)
स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र 2020-23) के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 18/08/2023 से 23/08/2023 (के दोपहर 12 बजे) तक परीक्षा प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा । छात्र दिये गये समय में अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे । दिनांक- 23/08/2023 के दोपहर 2 बजे के बाद परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार नहीं किया जायेगा । वैसे छात्र जिनका TDC पार्ट-2 परीक्षा 2022 के परिणाम लंबित (Pending) है वो परीक्षा प्रपत्र के साथ शपथ-पत्र लगा कर जमा करेंगे I
जो छात्र महाविद्यालय के वेबसाइट में पहले से Registration कर चुके है वे अपना पहले से दिये गये User ID और पासवर्ड से Student Desk से Log in करके भुगतान करेंगे I
ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - https://lncollege.ac.in/cms/admission/
2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
5. Course का चयन करें
6. पंजीयन संख्या (Registration No.) भरें
7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरें
10. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
12. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा
Faculty Boys (GEN/OBC) Girls (GEN/OBC) Boys & Girls (EBC/SC/ST)
B.A. 3130 2955 2700
B.Sc. 3225 3040 2785
नोट : Part-III में Fail छात्र के लिए शुल्क 800/-
छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात परीक्षा प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
2. TDC Part- I & II का प्रवेश पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
3. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
4. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
5. Fail छात्र के लिए - पार्ट- I, II & III का प्रवेश पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति। -
14
Aug - 2023
इंटरमिडिएट सत्र 2023-25 में ON SPOT नामांकन सूचना
इंटरमिडिएट, कला संकाय, सत्र 2023-25 में ON SPOT नामांकन हेतू कुल 33 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 10वीं के क्रमांक के अनुसार 24 छात्रों को प्रथम मेधा सूची जारी की जा रही है I प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्र दिनांक 17/08/2023 दिन के 12 बजे तक ना ामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे I चयनित छात्रों द्वारा नामांकन नहीं लेने की स्तिथि में Waiting List में से द्वितीय मेधा सूची दिनांक 17/08/2023 को दोपहर 02 बजे प्रकाशित की जाएगी।