Notices - Lakshmi Narayan College

    Notices

  • UG CBCS SEM 1 EXAM FORM

    स्नातक परीक्षा प्रपत्र सुचना
    Semester- I, (Session 2024-28)

    विश्वविद्यालय के पत्रांक C /3055 दिनांक 02/12/2024 के आलोक में स्नातक Semester- I (सत्र 2024-28) के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 02/12/2024 से 07/12/2024 तक (200/- बिलम्ब शुल्क के साथ ) परीक्षा प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in/cms/ के द्वारा लिया जायेगा । छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने से पहले Provisional Exam Form महाविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट कर लें । छात्र दिये गये समय में अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे । दिनांक- 07/12/2024 के दोपहर 01 बजे के बाद परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
  • आवश्यक सूचना

    स्नातक सत्र 2024-28, 2023-27 एवं 2022-25 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा निर्गत Google Form ( https://forms.gle/3KFZCa2JVMdSmSa88 ) में अपना विवरण एवं APAAR ID संख्या डालकर दिनांक 30/11/2024 तक आवश्य सबमिट कर दें I
    नोट: जिन छात्रों का APAAR ID नहीं बना है वे पहले अपना APAAR ID ( https://www.abc.gov.in ) दिये हुए लिंक पर जा कर बनवा लें उसके बाद Google Form सबमिट करें I
  • आवश्यक सूचना

    स्न्नातक सत्र 2023-27, के सभी छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों का प्रथम सेमेस्टर का परिणाम आंतरिक परीक्षा के अंक के कारण अभी तक पेंडिंग है वैसे छात्र दिनांक 25.11.2024 तक अपना आवेदन अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र की छायाप्रती के साथ प्रधान सहायक के कार्यालय में जमा कर देंl
  • BCA Exam Form Notice

    BCA (Semester-I, III & V) Examination Form 2024 भरने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है की उनका फार्म 18/11/2024 से 22/11/2024 तक B.R.A. Bihar University, Muz. के Website (www.brabu.edu.in) पर online भरा जायेगा । छात्र Online फार्म भरे एवं भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें ।
    नामांकन एवं परीक्षा फार्म शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा । शुल्क जमा करने के प्रश्चात प्रिंट आउट परीक्षा फार्म एवं दस्तावेज़ के साथ महाविद्यालय में दिनांक 22/11/2024 के दोपहार 2 बजे तक जमा करें ।
  • UG Semester -I Examination Form 2024

    स्नातक परीक्षा प्रपत्र सुचना
    Semester- I, (Session 2024-28)

    स्नातक Semester- I (सत्र 2024-28) के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 16/11/2024 से 22/11/2024 तक परीक्षा प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in/cms/ के द्वारा लिया जायेगा । छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने से पहले Provisional Exam Form महाविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट कर लें । छात्र दिये गये समय में अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे । दिनांक- 22/11/2024 के संध्या 4 बजे के बाद परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - https://lncollege.ac.in/cms/
    2. नामांकन (Online Apply) के आइकॉन पर Click करें
    3. उसके बाद पंजीकरण (Student Log-in) के आइकॉन पर Click करें
    4. नामांकन के समय दिये गये User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करेंगे
    5. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    6. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा
    Faculty Regular (GEN/OBC) Regular (EBC/SC/ST)
    B.A. 700/- 700/-
    B.Sc. 700/- 700/-

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात परीक्षा प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क की छायाप्रति ।
    2. Provisional Exam Form की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
  • Intermediate Registration Notice

    BSEB के विज्ञप्ति संख्या – पी.आर. 388/2024 दिनांक 13.11.2024 के आलोक में इन्टरमिडीएट (सत्र 2023-25) वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों का पंजीयन नहीं हुआ है उनके लिए BSEB द्वारा अंतिम अवसर दिया गया है वे दिनांक 13.11.2024 से 15.11.2024 तक अपना ऑनलाइन पंजीयन शुल्क महाविद्यालय के वेबसाइट द्वारा जमा कर दें I साथ ही जिन छात्रों ने परीक्षा प्रपत्र अभी तक नहीं भरा है वे दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र शुल्क महाविद्यालय के वेबसाइट द्वारा जमा कर दें I
  • इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र सुचना - तिथि विस्तार (बिलम्ब शुल्क के साथ)

    इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 22/10/2024 से 24/10/2024 तक (बिलम्ब शुल्क के साथ) अवधि विस्तार किया जा रहा है। परीक्षा प्रपत्र Online माध्यम के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक क्षा प्रपत्र Online करने स से पहले Exam फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में Registration No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें । छात्र उक्त तिथि तक अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे। शेष प्रक्रिया पूर्ववत रहेंग
  • UG Semester -I MID Term Examination 2024 (Session 2024-28)

    Please find the attachment.
  • इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र सुचना - तिथि विस्तार

    इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 26/09/2024 से 03/10/2024 तक अवधि विस्तार किया जा रहा है। परीक्षा प्रपत्र Online माध्यम के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने स से पहले Exam फार्म (कुल 4 पेज) महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस में लगे अपने संकाय का PDF में Registration No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें । छात्र उक्त तिथि तक अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे। शेष प्रक्रिया पूर्ववत रहेंगी
  • आवश्यक सूचना

    स्नातक सत्र 2024-28 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन नामांकन के दौरान जिन छात्रों के नाम, पिता /माता के नाम, पता आदि मे कोई त्रुटि हुई है तो उसे सुधार हेतु अंतिम अवसर दिया जा रहा है दिनांक 25/09/2024 से 27/09/2024 तक महाविद्यालय मे अपना आवेदन दें। उक्त तिथि के बाद कोई सुधार नहीं किया जायेगा।

    *प्राचार्य महोदया के आदेशानुसार*