Notices - Lakshmi Narayan College

    Notices

  • स्नातक नामांकन सूचना

    स्नातक सत्र 2022-25 में चतुर्थ मेधा सूची नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 23/11/2022 से 24/11/2022 तक नामांकन एवं पंजीयन Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I
    ऑ ऑनलाइन प्रक्रिया क की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. UMIS आवेदन संख्या (Application No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन नामांकन फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका नामाकन मान्य नहीं होगा
    Faculty Boys (GEN/OBC) Girls (GEN/OBC) Boys & Girls (EBC/SC/ST)
    B.A. 2030 1855 1850
    B.Sc. 2125 1940 1935

    नोट: इंटरमिडीएट अन्य बोर्ड पास (बिहार बोर्ड के अतिरिक्त) छात्र को Migration Fee 150 रुपया ज्यादा लगेगा I
    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
    2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
    5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
    6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    7. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
  • इंटरमीडिएट पंजीयन प्रपत्र सूचना

    इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 14/11/2022 से 25/11/2022 तक पंजीयन प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र पंजीयन प्रपत्र Online करने से पहले Registration फार्म (कुल 4 पेज)महाविद्यालय के वेबसाइट के नोटिस से OFSS Reference No / Name से सर्च कर प्रिंट ( 1 पेज ) कर लें एवं Annex-II ( 3 पेज ) भी प्रिंट कर लें ।
    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. Student Desk पे Clik करें
    4. नामांकन के समय जो User ID और पासवर्ड मिला था उससे Log in करें
    5. उसके बाद पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    6. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    7. भुगतान की रसीद एवं पंजीयन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका पंजीयन मान्य नहीं होगा
    Faculty Registration Fee Registration Fee (Other Board)
    I.A. 600 800
    I.Sc. 600 800

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन पंजीयन शुल्क की छायाप्रति I
    2. पंजीयन प्रपत्र ।
    3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
    6. Migration Certificate की मूल प्रति ।
  • Inter - Notice

    इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मलित होने हेतु ऑनलाइन भरे गये परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति के वेबसाइट http://inter23.biharboardonline. .com पर अपलोड किया गया है. किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर दिनांक-17/11/2022 तक सुधार करने हेतु साक्ष्य के साथ महाविद्यालय में जमा कर दें . उक्त तिथि के बाद छात्र/छात्राओं का को दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
  • Inter Sent-up Examination 2022

    कृपया अनुलग्नक देखें Intermediate (Session 2021-23) Sent-up Examination 2022 .
  • स्नातक परीक्षा प्रपत्र सूचना

    विलम्ब शुल्क 500 के साथ

    स्नातक सत्र 2021-24 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 29/09/2022 से 30/09/2022 तक परीक्षा प्रपत्र (विलम्ब शुल्क 500 के साथ) Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने से पहले Provisional Exam Form महाविद्यालय से प्रपत्र कर लें । छात्र दिये गये समय में अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरकर महाविद्यालय में जमा करेंगे । दिनांक- 30/09/2022 के संध्या 4 बजे के बाद परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. पंजीयन संख्या (Registration No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा
    Faculty GEN/OBC EBC/SC/ST Promoted/Ex Student
    B.A. 650+500= 1150 400+500= 900 700+500= 1200
    B.Sc. 650+500= 1150 400+500= 900 700+500= 1200

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात परीक्षा प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
    2. Provisional Exam Form की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
    6. Promoted छात्र के लिए - पार्ट- 1 का प्रवेश पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र सूचना

    इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 18/09/2022 से 06/10/2022 तक परीक्षा प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने े से पहले Registration Card महाविद्यालय से प्रपत्र कर लें ।
    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. पंजीयन संख्या (Registration No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा
    Faculty GEN/OBC EBC/SC/ST Promoted/Ex Student
    I.A. 1400 1140 1100
    I.Sc. 1400 1140 1100

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
    2. Registration Card की छायाप्रति ।
    3. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
  • स्नातक परीक्षा प्रपत्र सूचना

    स्नातक सत्र 2021-24 के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 18/09/2022 से 26/09/2022 तक परीक्षा प्रपत्र Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I छात्र परीक्षा प्रपत्र Online करने से पहले Provisional Exam Form महाविद्यालय से प्रपत्र कर लें ।
    ऑनलाइन प्रक्रिया की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. पंजीयन संख्या (Registration No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा
    Faculty GEN/OBC EBC/SC/ST Promoted/Ex Student
    B.A. 650 400 700
    B.Sc. 650 400 700

    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात परीक्षा प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क की छायाप्रति I
    2. Provisional Exam Form की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    5. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।
    6. Promoted छात्र के लिए - पार्ट- 1 का प्रवेश पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • Inter Examination Form

    कृपया अनुलग्नक देखें ।
  • Inter Admission Notice

    द्वितीय मेधा सूची मे नामांकन हेतु चयनित छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इंटरमिडिएट (कला एवं विज्ञान), सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु महाविद्यालय के वेबसाइट ( http://lncollege.ac.in/cms/admission/ ) पे जा कर New Applicant Registration अपना OF F FSS Ref. No. डालकर Registration करें उसके बाद छात्र के Email ID पे User ID और Password जायेगा जिससे छात्र अपना User ID और Password डालकर अपना ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं शुल्क दिनांक 06/09/2021 के दोपहर 02 बजे तक आवश्य जमा करना सुनिश्चित करेंगे । छात्र ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं शुक्ल की कॉपी महाविद्यालय में दिनांक 06/09/2022 के संध्या 4 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे ।

    नोट: छात्र निम्नलिखित कागजात संलग्नन करेंगे ।
    1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति ।
    2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र एवं CLC की छायाप्रति ।
    3. Common Application Form (CAF) की छायाप्रति ।
    4. पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • स्नातक नामांकन सूचना

    स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 16/08/2022 से 01/09/2022 तक नामांकन एवं पंजीयन Online प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय के वेबसाइट www.lncollege.ac.in के द्वारा लिया जायेगा I
    ऑनलाइन प्रक्रिया क की विवरणी:
    1. महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें - www.lncollege.ac.in
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. UMIS आवेदन संख्या (Application No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन नामांकन फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं नामांकन प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका नामाकन मान्य नहीं होगा
    Faculty Boys (GEN/OBC) Girls (GEN/OBC) Boys & Girls (EBC/SC/ST)
    B.A. 2030 1855 1850
    B.Sc. 2125 1940 1935

    नोट: इंटरमिडीएट अन्य बोर्ड पास (बिहार बोर्ड के अतिरिक्त) छात्र को Migration Fee 150 रुपया ज्यादा लगेगा I
    छात्र/छात्रा निम्नलिखित कागजात नामांकन प्रपत्र के साथ संलग्न करेंगे :
    1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र एवं नामांकन शुल्क की छायाप्रति I
    2. 10वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    3. 12वीं का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
    4. 12वीं का CLC की मूलप्रति ।
    5. UMIS, BRABU, Muz.- Application Form की छायाप्रति ।
    6. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
    7. एक पासपोर्ट साईज फोटो ।